
Director's Message
डॉ.देवेन्द्र कुमार शर्मा
(निदेशक )
बी.एस.सी.,एम.ए.,एम.एड,पी.एच.डी.
प्रिय विद्यार्थियों,
राजस्थान के इस महाविद्यालय में आपका स्वागत हैं। राज्य सरकार ने नारायण विकास संस्थान, सुमेरपुर ,जिला- पाली जो कि एक पंजीकृत संस्था हैं को इस महाविद्यालय के संचालन का दायित्व सौपा हैं एवं जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उच्च शिक्षा को बढावा देने वाला यह महाविद्यालय महज डिग्री प्राप्त करने का स्थल ही नहीं वरन् प्रतिभावान छात्र छात्राओं के चहूंमुखी विकास का स्थल भी हैं। महाविद्यालय सन् 2005 से सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। महाविद्यालय में बी.ए., बी.सी.ए, बी.एस.सी. और एम.ए. की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं जिसके लिए राज्य सरकार ने मान्यता एवं जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा सम्बद्धता प्रदान की गई है एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया है, जो कि देसुरी क्षैत्र के लिए बडे गर्व का विषय है।
मेरा मानना हैं कि आपमें योग्यता हैं और कार्य करने की अदम्य इच्छा हैं तो आप अपनी साधना, स्वाध्याय व नेतृत्व शक्ति के बल पर ज्ञान की ऐसी भव्य इमारत खडी करे जो महाविद्यालय के लिए गौरवमयी व भावी पीढी के लिए अनुकरणीय हो ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने का एक ही महामंत्र हैं सही दिशा में अथक एवं श्रेष्ठ आचरण युक्त परिश्रम।
हमारे देश की प्रगति व समृद्धि नई पीढी से नवनिर्माण,परिश्रम एवं सुरक्षा की आशा रखती हैं अतः विद्यार्थियो से आग्रह करता हूॅ कि वे अनुशासन, परिश्रम, त्याग व सद्भावना पूर्वक व्यवहार करते हुए शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प ले तथा निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास करे वरन् समाज व राष्ट्र की समृद्धि में अपना योगदान देते हुए इसे चरमोत्कर्ष पर पहुचाऐं यही आशा करता हूॅ।
डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा